Tuesday, September 18, 2007

एकाधिकार का जमाना नहीं

खबर है कि यूरोपियन यूनियन ने माइक्रोसॉफ्ट को बाजार एकाधिकार मामले में पूर्व में सुनाया गया फैसला बरकरार रखते हुए उसे बाजार एकाधिकार का दुरुपयोग करने का दोषी पाया है। कई मायनों में यह एक बहुत जोरदार खबर है, खासकर भारत के मायने में जहां हम माइक्रोसॉफ्ट के कई सॉफ्टवेयर्स या ओएस को बिना उसके अधिकृत किए ही जबरदस्त तरीके से काम में ले रहे हैं। इस फैसले से भले ही माइक्रोसॉफ्ट की बाजार एकाधिकार प्रवृति पर अंकुश नहीं लग पाए लेकिन उसे अब अन्य उत्पादों का सम्मान तो करना ही होगा।

No comments: