Saturday, September 15, 2007

राहुल द्रविड़ का इस्तीफा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड ने अचानक कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
राहुल कल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार से मिलने गए थे।
खबरों के मुताबिक उन्होंने यह कह कर कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया कि वे “अपने खेल पर पूरा ध्यान लगाना चाहते हैं।“
बी सी सी आई के सचिव निरंजन शाह का कहना है कि “द्रविड फैसले पर पुनर्विचार के लिए नहीं कहा गया क्योंकि हर खिलाड़ी को अपने बारे में फैसला लेने का हक है।”
बात सीधी सी यह है कि गुरु ग्रेग की विदाई के बाद द्रविड के दिन भी गिनती के रह गए थे।
ग्रेग के जमाने में वरिष्ठ और कनिष्ठ- हर खिलाड़ी के साथ राहुल द्रविड ने वैसा ही (बुरा) बर्ताव किया जैसा ग्रेग ने कहा। इसलिए अब उनके साथ टीम में किसी की सहानुभूति नहीं है।
हाल ही में खत्म हुए इंग्लैण्ड दौरे में द्रविड ने मैदान पर जितने गलत निर्णय लिए, उसके बाद बोर्ड के हाथ बहाना लग गया था उन्हें चलता करने का।
अब कप्तानी किसकी होगी? सचिन? या सौरव?
इंतजार करिए बोर्ड के “जल्द ही होने वाले” फैसले का।

-->

No comments: