Wednesday, May 14, 2008

जयपुर में आतंक की दस्तक

अब तक दुनिया की चिल्लपौं से दूर एक शांत शहर के रूप में जाने जाते रहे जयपुर शहर की मानो किसी की नजर लग गई। जयपुर भी मंगलवार शाम सवा सात बजे आतंकी निशाने पर आ गया। यहां महज बारह मिनट के वाकये और दो किलोमीटर की परिधि में नौ बम ब्लास्ट हुए। इन ब्लास्ट से हताहत होने वालों की संख्या पैंसठ पार कर चुकी है, इस फेहरिस्त के अभी और लम्बा होने की आशंका है। एक ही अंदाज में हुए ये विस्फोट किसी न किसी आतंकी संगठन की कारगुजारी हैं। जयपुर ने ऐसा हादसा पहले नहीं झेला पर जयपुर में इतने बरस रहने से यह अंदाज हो गया है, कि कोई भी हादसा यहां ज्यादा दिन तक अपना असर नहीं छोड़ता। हां, कुछ दिन लग सकते हैं जिंदगी की गाडी़ को पटरी पर आने पर, जल्द ही पहले से बेहतर तरीके से फिर गाड़ी दौड़ेगी इसमें कोई शक नहीं। जो लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं उन्हें मेरी श्रद्धाजंलि। सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार बिना किसी दोष के द्वेष का शिकार हुए लोगों को श्रद्धा सुमन जरूर अर्पित करें।